एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर साढ़े छह लाख की

0
630

देहरादून,  थाना पटेल नगर क्षेत्र में एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर छह लाख 50 हजार रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता के तहरीर पर पुसिल ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बुधवार को मंजू पुरोहित पत्नी राकेश चंद्र पुरोहित निवासी कोरोनेशन डालनवाला थाने तहरीर दी। उन्होंने तहरीर में बताया कि वर्ष 2012-2013- 2014 में वह अपनी बेटी प्रियंका पुरोहित को गुरु राम राय देहरादून में एमबीबीएस की प्रवेश परीक्षा दिलाई थी पर उसका एडमिशन नहीं हो पाया। इसी बीच उनसे विष्णु कुमार नौटियाल नाम के एक व्यक्ति से मुलाकात हुई जो अपने आप को कॉलेज का एडमिशन कॉर्डिनेटर बताया। उसने कहा कि बिना डोनेशन के उनकी एडमिशन नहीं हो पाएगा। अगर एडमिशन कराना है तो मुझे सात लाख रूपये दे दो। इस मौके पर वहां विष्णु कुमार नौटियाल के साथ राहुल शर्मा नाम का व्यक्ति भी था।
मंजू पुरोहित ने तहरीर में बताया कि उसने अपने रिश्तेदारों एवं बैंक से लोन लेकर छह लाख पचास हजार रूपये विष्णु कुमार नौटियाल व राहुल शर्मा को एडमिशन के नाम पर दिए। जब 2015 में उनकी एडमिशन नहीं हो पाया तो विष्णु कुमार नौटियाल को पैसे लौटाने के लिए कहा। इसपर विष्णु ने कहा दिल्ली में बैठे अधिकारियों से सांठगांठ कर एडमिशन करवा दूंगा।
विष्णु कुमार उनकी बेटी को 2016 में एडमिशन के नाम पर दिल्ली बुलाया। जहां पर राहुल शर्मा द्वारा कहा गया कि उनकी बेटी के बजाय किसी अन्य लड़की से टेस्ट दिलवाएंगे। इसपर उसने मना कर दिया। बताया कि मना करने पर राहुल शर्मा ने उनकी बेटी का कार्ड फाड़ दिया। इसके बाद विष्णु कुमार नौटियाल व राहुल शर्मा से लगातार पैसों की मांग की तो इनके द्वारा मुझे और मेरे पति को जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस इस संबंध में थाना पटेलनगर में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।