अक्षय कुमार की फिल्म का टाइटल लक्ष्मी बॉंब

0
642

मुंबई,  अक्षय कुमार मीडिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में छाए रहे। इधर, उनको लेकर एक और खबर है। इस खबर के मुताबिक, जिस तमिल फिल्म कंचना का हिंदी रीमेक उनके साथ होने जा रहा है, उसका टाइटल तय हो गया है और मिली जानकारी के मुताबिक, इस फिल्म का टाइटल लक्ष्मी बॉंब रखा गया है।

लेखक फरहाद समझी इस रीमेक का लेखन कर रहे हैं। अक्षय कुमार की एक और फिल्म हाउसफुल 4 का निर्देशन भी फरहाद ही कर रहे हैं। पिछले साल जब मीटू आंदोलन में हाउसफुल की चौथी कड़ी का निर्देशन कर रहे साजिद खान का नाम सामने आया था, तो उनको हटाकर फरहाद को निर्देशन सौंपा गया और ये फैसला अक्षय कुमार की सलाह पर ही हुआ था। तमिल की सुपर हिट रही फिल्म कंचना का निर्देशन करने वाले राघव लारेंस को ही इस रीमेक का निर्देशन सौंपा गया है। फिल्म की अधिकारिक रुप से घोषणा अभी तक नहीं हुई है, लेकिन शूटिंग शुरु हो गई है।

मुंबई में फिल्म के पहले शेड्यूल में अक्षय कुमार ने हिस्सा लिया था। इस फिल्म में अक्षय कुमार की जोड़ीदार के रुप में कियारा आडवाणी का नाम चर्चा में है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि अधिकारिक घोषणा तक ही इसे कंफर्म नहीं किया जा सकता। इस फिल्म को हारर कामेडी के जॉनर में बनाया जा रहा है।

इस जॉनर में अक्षय कुमार ने सालों पहले भागमभाग फिल्म में काम किया था, जिसका निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था। कंचना के रीमेक को अगले साल रिलीज किया जाएगा। अधिकारिक घोषणा में ही रिलीज तारीख का भी एलान होगा। कंचना के रीमेक को लेकर अक्षय कुमार के अलावा शाहरुख खान, सलमान खान और ऋतिक रोशन ने भी दिलचस्पी दिखाई थी।