लालकृष्ण आडवाणी पहुंचे परमार्थ आश्रम, मना रहे बीजेपी का स्थापना दिवस

0
1143

ऋषिकेश, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आड़वानी आज ऋषिकेश के दौरे पर हैं। परमार्थ निकेतन पहुंचकर लालकृष्ण आडवाणी ने भारतीय जनता पार्टी के 38 वें स्थापना दिवस पर माँ गंगा और स्वामी चिदानन्द का आशीर्वाद प्राप्त किया।

स्वामी चिदानन्द महाराज और आडवानी जी के मध्य पर्यावरण प्रदूषण और निर्मल व अविरल गंगा के अस्तित्व में आने वाली चुनौतियों के विषय पर गहन चर्चा हुई। साथ ही माँ गंगा, गंगोत्री ग्लेशियर से गंगा सागर तक गंगा के तटों को हरा-भरा बनाने एवं दोनों ओर के क्षेत्रों को पूर्ण रूप से खुले में शौच से मुक्त करने, हर परिवार को मिले मकान एवं पराली जलाने से हो रहे प्रदूषण को समाप्त करने पर विचार विमर्श किया।

लालकृष्ण आडवानी ओर परिवार के सदस्यों ने परमार्थ निकेतन आश्रम स्थित योगा विलेज के ’रूद्राक्ष ध्यान वाटिका’ जो विगत वर्ष स्वर्गीय कमला आड़वानी जी की स्मृति में रूद्राक्ष के पौधे रोपित किये गये थे उनका अवलोकन परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, ग्लोबल इण्टरफेथ वाश एलायंस के संस्थापक एवं गंगा एक्शन परिवार के प्रणेता पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज के पावन सान्निध्य में किया तथा परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमारों के साथ मिलकर वहां पर वेद मंत्रोपचार एवं ध्यान साधना सम्पन्न की।

लालकृष्ण आडवानी एंव परिवारजनों ने स्वर्गीय श्रीमती कमला आडवानी  की स्मृति में परमार्थ योगा विलेज में रूद्राक्ष के पौधों का रोपण किया था, उन्ही की स्मृति में रूद्राक्ष वाटिका को ’रूद्राक्ष ध्यान वाटिका’ के रूप में विकसित किया गया है जिसे  विश्वहितार्थ ध्यान के लिये समर्पित किया गया। जहां पर दुनिया के विभिन्न देशों से आने वाले योग और ध्यान की विधा के जिज्ञासु प्रतीक रूद्राक्ष के सान्निध्य में ध्यान का आनन्द व लाभ ले रहे है।

यहा आडवानी जी ने भारतीय जनता पार्टी के 38 वें स्थापना दिवस पर सभी पार्टी कार्यकताओं को बधाई दी जिनके त्याग, सेवा, समर्पण, निष्ठा, लगन और मेहनत से आज पार्टी विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन बनकर उभरी है। उन्होने सभी से निवेदन किया कि राष्ट्र भक्ति और राष्ट्र सेवा को अपना प्रथम लक्ष्य बनायें।