लालू की तबियत बिगड़ने से उनका इलाज कर रहे डाक्टरों की चिंता बढ़ी

0
589

रांची,रिम्स में भर्ती राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबियत बिगड़ गयी है। इससे उनका इलाज कर रहे डाक्टरों की चिंता बढ़ गयी है। लालू का यूरिन इंफेक्शन काफी बढ़ गया है। इसके कारण इनके यूरिन में खून आ रहा है। लालू का इलाज कर रहे डा उमेश प्रसाद ने बताया कि इनफेक्शन दूर करने के लिए एंटीबायोटिक शुरु कर दिया गया है।

प्रसाद ने बताया कि, “लालू की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो गयी है। इस बीच लालू को रिम्स के पेइंग वार्ड के दूसरे या तीसरे तल्ले पर शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। चिकित्सकों की सहमति के बाद उन्हें वहां शिफ्ट किया जायेगा।”

गौरतलब है कि जेल प्रशासन ने दो दिन पूर्व रिम्स के पेइंग वार्ड का निरीक्षण किया था। इस दौरान जिस कमरे में अभी लालू है, उसे सुरक्षा की दृष्टि से ठीक नहीं पाया गया। लालू का इलाज अभी जिस कमरे में हो रहा है उसकी खिड़की सुरक्षित नहीं है।