पुश्तैनी जमीन पर जबरन कब्जा करने का लगाया आरोप

0
650
File Photo

देहरादून, वीर नारी विकास समिति की अध्यक्ष मीना राणा ने भू-माफियाओं पर दून की जनता की पुश्तैनी जमीनों पर जबरन कब्जा करने का अरोप लगाया है। उन्होंने कहा राजधानी में चारों तरफ भूमाफिया दून की गरीब जनता की जमीनों को सरेआम गुंडागर्दी से हड़पने का काम कर रहे हैं, वहीं पुलिस शिकायत दर्ज करने को तैयार नहीं है। भूमाफिया और पुलिस-प्रशासन की मिलीभगत के चलते गरीबों की जमीन हड़पी जा रही है।

प्रेस क्लब में मीडिया से बातचीत में मीना राणा ने एक जमीन का हवाला देते ​हुए कहा कि, “प्रेम सिंह की पुश्तैनी जमीन धोलास पुल के पास दया नगरी में है। इस जमीन पर कुछ भूमाफियां पिछले कई वर्षों से कब्जा करने की फिराक में है और यह जमीन भूमाफियाओं द्वारा कागजों में कई-कई बार अलग-अलग लोगों को बेची जा चुकी है। इस जमीन का मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है।” उन्होंने बताया कि, “बीते एक जून को एक देवेंद्र बिष्ट नाम का व्यक्ति अपनी निजी गाड़ी में प्रेमनगर थाने से पुलिसवालों को लेकर प्रेम सिंह की जमीन पर गुंडागर्दी से कब्जा लेने की कोशिश करने लगा जिसके साथ बहुत अधिक संख्या में गुंडे टाइप के लड़के भी थे।”

उसी दिन प्रेम सिंह की जमीन पर पुलिस वालों के सामने यह लोग फोटो खींची और जमीन पर मालिकाना हक जताने के लिए प्रेम सिंह के परिवार की महिलाओं के सामने बदतमीजी की और डरा धमका कर जेसीबी से उनकी जमीन की बाढ़ को तोड़ दिया। कहा जब ​इसकी शिकायत पुलिस से करनी चाही गई तो प्रेमनगर पुलिस ने एक भी शिकायत दर्ज नहीं की। उन्होंने अब प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा ​कि जल्द से जल्द उन भू-माफियाओं पर लगाम कसने की कर्रवाई की जाये जिन्होंने गरीबों की जमीन हड़पी है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार मामले का संज्ञान नहीं लेगी तो वीर नारी विकास समिति गरीबों को हित के लिए सड़कों पर उतरने को विवश होगी।