मलबा गिरने से लोहाघाट-पिथौरागढ़ मार्ग घंटों रहा बंद

0
1298
representational image

चम्पावत,  ऑल वेदर रोड कटिंग के दौरान लोहाघाट-पिथौरागढ़ मार्ग पर मलबा गिरने के कारण नौ घंटे राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित रहा, गुरुवार सुबह चालू हुआ। जाम खुलने के बाद यात्रियों ने राहत की सास ली।

बता दें कि बुधवार दो बजे रात बाराकोट ब्लॉक के सिंगदा के पास रोड कटिंग करते वक्त पहाड़ से भारी मलबा आने से पोकलैंड मशीन और ट्रक दब गए। गनीमत रही कि सड़क किनारे लोहे की रैलिंग लगी हुई थी। दोनों चालक काफी मशक्कत के बाद वाहन से बाहर आ पाए। सूचना पर एनएच के अधिकारी और हिल पेट्रोल टीम, फायर ब्रिगेड की रेस्क्यू टीम घटना स्थल पर पहुंची। तब जाकर सड़क से मलबा हटाया जा सका।

सुबह करीब 10 बजे मार्ग को यातायात के लिए सुचारू किया जा गया। करीब नौ घंटे लगे जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। इस दौरान यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पुलिस हिल पेट्रोल टीम में गौरव फुलेरा, तुलसी प्रसाद भट्ट, फायर ब्रिगेड की टीम में एफएसओ चंदन राम, एलएफएम मोहन सिंह थापाआदि ने सहयोग किया।