बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ में बंद, 23 लिंक मोटर मार्ग भी बाधित

0
514
गोपेश्वर,। बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड़ में एक बार फिर से मलबा आने से मार्ग बाधित हो गया है।  मार्ग बमुश्किल से खोला गया था, लेकिन गुरुवार को एक बार फिर से पहाड़ी से बोल्डर आने से बाधित हो गया है। जिले की 23 आंतरिक सड़कें भी अवरुद्ध चल रही हैं। जिले की नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है। पिंडर नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है।
जिला आपदा परिचालन केंद्र, गोपेश्वर के अनुसार बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ व उसके समीप के नाले में भारी मलबा आने से बाधित हो गया है। जिससे यहां पर बहुत से वाहन फंसे हुए हैं। जिले के 23 लिंक मोटर मार्ग बाधित चल रहे, जिन्हें खोलने के लिए संबंधित विभाग को दिशा-निर्देश दिए गये हैं। चमोली जिले में रात्रि को हो रही वर्षा से नदियों का जल स्तर भी बढ़ने लगा है। यह खतरे के निशान के आसपास बह रहा है। पिंडर नदी सबसे ज्यादा उफान पर है और खतरे के निशन के पार बह रही है। इसे देखते हुए नदी के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट कर दिया गया है।
नदियों का जल स्तर 
अलकनंदा नदी का जल स्तर 954 मीटर खतरे का निशान 957.42मीटर
नंदाकिनी नदी 868.35, खतरे का निशान 871.50 मीटर
पिंडर नदी 769.47 मीटर खतरे के निशान 773 मीटर