गोपेश्वर, सोमवार की रात्रि से मंगलवार सुबह तक चमोली जिले में कई स्थानों पर जहां भारी तो कहीं कम वर्षा रिकार्ड की गई। भारी वर्षा के चलते जिले के सात लिंक मोटर मार्ग बाधित हो गये हैं। जिससे इन मार्गों पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई। इधर बदरीनाथ हाईवे सुचारू रूप से जारी है।
आपदा परिचालन केंद्र गोपेश्वर से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात्रि से मंगलवार की सुबह तक जिले में कई स्थानों पर भारी वर्षा रिकार्ड की गई। जिसमें सबसे अधिक वर्षा कर्णप्रयाग विकास खंड में 33 एमएम व घाट में 30 एमएम वर्षा हुई। जबकि अन्य विकास खंडों में दशोली में 10.1एमएम, गैरसैंण में सात एमएम, पोखरी में 12एमएम, जोशीमठ तीन एमएम व थराली में 3.1 एमएम वर्षा रिकार्ड की गई।
वर्षा के कारण चमोली जिले के सात लिंक मोटर मार्ग विभिन्न स्थानों पर बाधित हो गये हैं, जिससे यहां वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। इसके चलते इन क्षेत्रों के लोगों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिले के बंद मोटर मार्ग में घाट-रामणी मोटर मार्ग कुरूड के पास बंद हैं। पोखरी-आली-विशाल खाल मोटर मार्ग एरणा के पास, कनकचैंरी-रौता मोटर मार्ग पोगठा के पास, रानौ-क्वींठी मोटर मार्ग कांडा के पास, पोखरी-हरिशंकर मोटर मार्ग बेनखुरी के पास, तलई-सुमल्टा-नौसारी-कुंड डुंग्रा मोटर मार्ग कैलापानी व सुमल्टा के पास व सेमी-पनई-उत्तरों मोटर मार्ग ऐरास, झिलोटी, सिवई, सरणा के पास मलवा आने से बंद पडे़ हैं।
आपदा प्रबंधन अधिकारी चमोली एनके जोशी ने बताया कि, “मोटर मार्गों के बंद होने की सूचना संबंधित क्षेत्र के लोनिवि व पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को दे दी गई है। मंगलवार शाम तक सभी मार्गों को आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा।”