चम्पावत, बरसात की वजह से शुक्रवार को स्वाला के पास भूस्खलन होने से नेशनल हाईवे (ऑल वेदर रोड) को आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है। ऑल वेदर रोड के निर्माण के चलते जगह-जगह मलबा आने का खतरा मंडरा रहा है।
पुलिस ने एहतियातन टनकपुर से आने वाले वाहनों को ककराली गेट और चम्पावत से जाने वाले वाहनों को कोतवाली बैरियर के पास रोक दिया है। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे अति आवश्यक होने पर ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवाजाही करें। अगर जरूरी न हो तो यात्रा टाल दें। एसपी ने बताया है कि एनएच को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।