मसूरी, कम्पनी गार्डन रोड में भूस्खलन

0
752

मसूरी कम्पनी गार्डन रोड में भूस्खलन होने से मार्ग बंद हो गया है जिस कारण आने जाने वाले लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

WhatsApp Image 2017-07-03 at 12.09.08 (1)

अाज सुबह अचानक लाल बहादूर प्रशासनिक अकादमी के पास एक बडा पुश्ता ढहने के कारण रोड बंद हो गयी, अासपास के लोगों ने बताया कि यह पुश्ता केवल चार महीने पुराना हैं, जिसे सी पी डब्लू डी ने बनाया था। वही रोड बंद होने की सूचना मसूरी के स्थानीय प्रशासन को दी गई जिसपर तत्काल काम करते हुए एसडीएम मसूरी मिनाक्षी पटवाल के द्वारा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जेसीबी के साथ मौके पर पहुचेने के निर्देश दिये गयें अौर मार्ग को यातायात के लिये सुचारू करना गया जिससे लोगो को दिक्कता ना आये।