लिवरपूल से आऐ ”फेव फॉर बैंड” के सदस्यों ने लिया गंगा स्वच्छता का संकल्प

0
779

ऋषिकेश।  ऋषिकेश में चल रहे अंतराष्ट्रीय योग महोत्सव में लिवरपूल यूनाइटेड किंगडम से आये फ़ेब फ़ॉर बैंड जॉन थॉमस , जोशप एडवर्ड, डेनिएल फ्लिप, पीटर नोएल्स  सदस्यों ने वसुंधरा में गंगा ब्लेसिंग सेरीमोनी में शिरकत करते हुए भारतीय संस्कृति और आध्यात्म्य को करीब से जाना। इस अवसर पर पंडित रवि सश्त्री ने गंगा के महत्व के बारे में समझाया और ऋषिकेश में होने वाली गोमुख कलश यात्रा के बारे में चर्चा की। फेव फॉर के टीम लीडर जॉन ने बताया की गंगा एक पवित्र नदी है जिसका भारतीय धर्म में विशेष स्थान है, अब इसमें प्रदुषण बढ़ता जा रहा है जिसको लेकर सभी लोग चिंतित है, फेव फॉर सब लोगों से अपील करता है की वो गंगा को प्रदुषण मुक्त बनाकर इस धरोहर को बचाये।

अंतर्राष्ट्रीय युवा फेस्टिवल के साथ चल रहे बीटल्स फेस्टिवल में शिरकत करने आए लिवरपूल के मशहूर बैंड ट्रिब्यूट बेटा बीटल्स द फ़ेब फ़ोर के सदस्यों ने ऋषिकेश के राजाजी नेशनल पार्क में स्थित महर्षि महेश योगी के आश्रम चौरासी कुटिया का दौरा किया।

c6296dc2-4b6f-4243-a67f-0aea274c64c7

अपनी जिंदगी को बीटल्स के गानों को समर्पित करने वाले द फ़ेब फोर के ग्रुप लीडर जॉन थॉमस जोसेफ, एडवर्ड डेनियल और पीटर नाइस ने बताया कि “ध्यान के प्रेरणा स्रोत महर्षि महेश योगी की तपस्थली शंकराचार्य नगर चौरासी कुटिया सच में अपने आप में एक अद्भुत स्थान है। साठ के दशक में बीटल्स ने इसी ऊर्जा स्रोत में रहकर पूरे विश्व को अपने गानों का दीवाना बना दिया था। और यहां से निकले कई गाने वह रोज हर प्रोग्राम में गाते हैं। आज उनके लिए सौभाग्य की बात है उनको यहां आकर चौरासी कुटिया को देखने का मौका मिला जिससे उनके गानों में अब एक नई ऊर्जा आएगी।”

बीटल्स बैंड के इन सभी सदस्यों को वन अधिकारी राजेंद्र नौटियाल ने चौरासी कुटिया के उन हिस्सों की जानकारी दी, जहां बीटल्स रहे और अपने गानों को लिखा। गौरतलब है कि इन दिनों ऋषिकेश में चल रहे योग फेस्टिवल और बीटल्स फेस्टिवल में भारी संख्या में योग और संगीत के चाहने वालों का आना लगा है।