राज्य सरकार ने किये कई प्रशासनिक फेरबदल

0
522
ई-गवर्नेस

शासन ने अफसरशाही में बड़ा फेरबदल करते हुए तीन जिलों के जिलाधिकारी व सूचना विभाग के सचिव तथा महानिदेशक को बदल दिया है। कुल 16 आइएएस समेत 20 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। इनमे मुख्य हैैं दिलीप जावलकर को सचिव सूचना व दीपेंद्र कुमार चौधरी को महानिदेशक सूचना की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

गुरुवार को शासन की ओर से जारी की गई सूची के अनुसार नितिन भदौरिया को जिलाधिकारी अल्मोड़ा और स्वाति एस भदौरिया को जिलाधिकारी चमोली का पदभार दिया गया है। आइएएस सुरेंद्र नाथ पांडेय को चंपावत का जिलाधिकारी बनाया गया है। जिलाधिकारी चमोली आशीष जोशी को अपर सचिव कृषि तथा उद्यान की जिम्मेदारी दी गई है।

जिलाधिकारी चंपावत डॉ. इकबाल अहमद को अपर सचिव उच्च शिक्षा, कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग तथा तकनीकी शिक्षा विभाग व निदेशक प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिलाधिकारी अल्मोड़ा ईवा आशीष श्रीवास्तव को अपर सचिव सामान्य प्रशासन का दायित्व दिया गया है।