नई दिल्ली, सोने-चांदी की कीमतों में बीते सप्ताह वैश्विक बाजार में रही तेजी का असर दिल्ली सर्राफा बाजार पर भी दिखा। वैवाहिक मांगों में सुस्ती के बावजूद यहां सोना 70 रुपये चमककर 39,170 रुपये प्रति दस ग्राम पर तथा चांदी 640 रुपये की छलांग लगाकर 45,190 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी।
अलोच्य सप्ताह के दौरान लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 15.50 डॉलर यानी 1.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,475.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। चांदी हाजिर भी 0.38 डॉलर यान 2.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 16.92 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयी। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 15.80 डॉलर की मजबूती के साथ 1,480.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध को लेकर हुए ‘सैद्धांतिक समझौते’ के विवरण स्पष्ट नहीं होने से निवेशकों ने सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु का रुख किया है।