बीते सप्ताह शीर्ष दस में से छह कंपनियों के एमकैप में 26,624.10 करोड़ रुपये की कमी 

0
502
नई दिल्ली/मुम्बई,  बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में में सूचीबद्ध शीर्ष दस कंपनियों में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (एमकैप) में बीते सप्ताह 26,624.10 करोड़ रुपये की कमी दर्ज की गई। सर्वाधिक नुकसान निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक को हुआ।
बीते सप्ताह जिन कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में गिरावट दर्ज की गई उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल), एचडीएफसी बैंक, हिन्दुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल), कोटक महिंद्रा बैंक और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) प्रमुख हैं। जिन चार शीर्ष कंपनियों के एमकैप में बढ़ोतरी दर्ज की गई उनमें टाटा समूह के स्वामित्व वाली सूचना प्रोद्योगिकी क्षेत्र (आईटी) की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), हाउसिंग फाइनेंस कंपनी (एचडीएफसी), इन्फोसिस और आईटीसी प्रमुख रही।
इस दौरान आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 6,883.44 करोड़ रुपये कम होकर 3,48,532.24 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 5,197.08 करोड़ रुपये गिरकर 3,16,763.68 करोड़ रुपये, हिन्दुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 4,589.4 करोड़ रुपये लुढ़ककर 4,17,538.13 करोड़ रुपये, एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 3,724.38 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 6,94,541.80 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 3,123.61 करोड़ रुपये घटकर 2,97,858.91 करोड़ रुपये रह गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण भी 3,106.21 करोड़ रुपये गिरकर 9,74,494.06 करोड़ रुपये पर आ गया।
इसके विपरीत इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 3,960.45 करोड़ रुपये बढ़कर 3,17,730.27 करोड़ रुपये, आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 1,843.66 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 2,93,081.89 करोड़ रुपये, एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 1,772.25 करोड़ रुपये चढ़कर 4,24,432.18 करोड़ रुपये और टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 844.29 करोड़ रुपये मजबूती के साथ 8,25,674.73 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एमकैप में कमी के बावजूद बाजार पूंजीकरण के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष कंपनी बनी हुई है।इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और आईटीसी का स्थान रहा। आलोच्य सप्ताह के दौरान बंबई शेयर बाजार 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 110.53 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की गिरावट रही।
बीते सप्ताह एमकैप के हिसाब  से शीर्ष 10 कंपनियों की सूची
   कंपनी                                   बाजार पूंजी.
1.आरआईएल-                       9,74,494.06 करोड़ रुपये
2.टीसीएस-                           8,25,674.73 करोड़ रुपये
3.एचडीएफसी बैंक-                6,94,541.80 करोड़ रुपये
4.एचडीएफसी-                      4,24,432.18 करोड़ रुपये
5.एचयूएल-                          4,17,538.13 करोड़ रुपये
6.आईसीआईसीआई बैंक-       3,48,532.24 करोड़ रुपये
7.इन्फोसिस-                       3,17,730.27 करोड़ रुपये
8.कोटक महिंद्रा बैंक-            3,16,763.68 करोड़ रुपये
9.भारतीय स्टेट बैंक-            2,97,858.91 करोड़ रुपये
10.आईटीसी –                     2,93,081.89 करोड़ रुपये