वैवाहिक समारोह में देर रात्री डीजे बजने से तीर्थवासी परेशान

0
958

ऋषिकेश। त्यौहारों व शादियों के सीजन के साथ ही शहर में लाउडस्पीकरों व डीजे के शोर से कानों में जहर घोलने लगा है। इन दिनों ऋषिकेश में भी बैंड बाजा और बारात की शोर देर रात्री तक मुची हुई है। जिसे सीधे तौर पर कोर्ट का उल्लंघन माना जा रहा है। ऐसे में छात्रों को पढ़ाई के साथ घर में सो रहे बुजुर्गों की नींद में खलल पड़ रहा है।
ऐसे ही एक मामले में बुधवार की देर रात तक बैराज मार्ग स्थित एक वेडिंग पॉइंट में बाराती डीजे पर तेज आवाज में बजाये जा रहे डांस नम्बरों पर मस्त होकर थिरकते रहे। कानफोड़ू संगीत की वजह से क्षेत्रवासियों को देर रात तक भारी दिक्कतें झेलनी पड़ी। इस मामले की शिकायत पुलिस को किए जाने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की।
बताया जाता है कि वैडिंग प्वाइंट संचालकों के नरम रुख की वजह से भी नियमों को तांक पर रखकर देर रात तक डीजे बजाने की इजाजत दे दी जाती है। जबकि कोर्ट रात्रि 10 बजे के बाद डीजे बजाने की अनुमती नही है। पुलिस इस मामले में कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगाम कसने में असमर्थ दिख रही है।
वहीं इस संबंध में जब आईडीपीएल चौकी प्रभारी दीपक तिवारी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि डीजे बजाने की शिकायत रात को मिली थी जहां चीता पुलिस को भेजा गया था जिसके बाद डीजे को बंद करवा दिया गया था।