हरिद्वार, शहरी आवास एवं विकास मंत्री मदन कौशिक एवं महापौर हरिद्वार अनिता शर्मा ने बिरला घाट पर नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत अत्याधुनिक मशीनों के साथ घाटों की सफाई कार्य का शुभारम्भ किया। नगर निगम हरिद्वार द्वारा घाटों की स्वच्छता के लिए कोमेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की 41 मशीनों को करीदा गया है। बैट्री चालित इन मशीनों से हरिद्वार नगर निगम के अंतर्गत आने वाले समस्त घाटों की सफाई कार्यदायी संस्था आकांक्षा इंटरप्राइजेज करेगी।
इस अवसर पर मदन कौशिक ने कहा कि गोमुख से लेकर गंगासागर तक केन्द्र सरकार ने गंगा स्वच्छता की योजना बनाई है। इसके अंतर्गत सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, नाला टैपिंग, एसटीपी आदि विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि धार्मिक तीर्थ स्थलों में हरिद्वार का अपना विशेष स्थान है। प्रतिवर्ष करोड़ों श्रद्धालू एवं देश-विदेश से पर्यटक यहां घूमने आते हैं। गंगा घाटों की सफाई व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए, जिससे सभी यात्री अपने साथ हरिद्वार की सुखद यादें एवं स्वच्छ छवि लेकर जाएं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा देश में स्वच्छता के क्षेत्र में प्रथम 50 शहरों में स्थान प्राप्त करने वाले नगर निगम को 75 लाख रुपये की धनराशि पुरस्कार स्वरूप दी जा रही है। नगर निगम हरिद्वार इस तरह से कार्य करे, कि यह पुरस्कार प्राप्त कर सके।
उन्होंने गंगा घाटों की सफाई के लिए चिन्हित कार्यदायी संस्था आकांक्षा इंटरप्राइजेज घाटों की सफाई के साथ तथा समय-समय पर इसकी मॉनिटरिंग भी करेगी। गंदगी पाए जाने पर नियमानुसार कार्यदायी संस्था पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।
महापौर नगर निगम हरिद्वार अनिता शर्मा ने कहा कि घाटों की सफाई एक अच्छा कार्य है, एवं पूरे हरिद्वार जनपद को स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में नगर हरिद्वार आयुक्त आलोक पाण्डेय ने महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए इको फ्रैंडली कपड़े के थैले भी लोगों को भेंट किए।