लोक गायक आकांक्षा रमोला और साहब सिंह रमोला के गढ़वाली एल्बम रानिगढ़ी भगवती का विमोचन

0
1022

ऋषिकेश, गढ़वाल महासभा के द्वारा आज निशुल्क शिक्षण संस्थान उड़ान में उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायकी जोड़ी आकांक्षा रमोला एवं साहब सिंह रमोला के नए एलबम “रानिगढ़ी भगवती” भजन गीत के साथ ही यूटयूब पर साहब आकांक्षा प्रोडक्शन हाउस चैनल का भव्य लोकार्पण किया गया। लोकार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ गढ़वाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजे नेगी, लोक गायक साहब सिंह रमोला, आकांक्षा रमोला एवं रज्जी फिल्म के निर्माता रज्जी गुसाईं, पहाड़ी पहचान मंच के संस्थापक दिगपाल रमोला,निरंकारी धर्मेन्द्र प याल ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजे नेगी ने लोक गायक साहब सिंह रमोला एवं आकांक्षा रमोला को उनके नए चैनल एवं भजन गीत की सफलता हेतु बधाई देते हुवे ल)ोक गीत संगीत एवं संस्कृति के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए योगदान हेतु उनको सम्मानित किया।लोक गायक साहब सिंह रमोला ने बताया कि वर्ष 2003 से वो उत्तराखंडी लोक गायिकी से जुड़े हुवे है उनकी अब तक डेढ़ दर्जन से भी अधिक गढ़वाली एलबम रिलीज हो चुकी है।आज अपने नए यूटयूब चैनल के माध्यम से रानिगढ़ी भगवती का मन्दिर जो की टिहरी जनपद के घुत्तू में स्तिथ है उस मन्दिर की प्रसिद्धि, सिद्धपीठ की महत्व ता का गुणगान उन्होंने अपने इस नए भजन में किया गया है। रमोला ने कहा कि, “उनका प्रयास है कि यूटयूब पर अपने नए चैनल साहब आकांक्षा प्रोडक्सन हाउस के बैनर तले नए नए गायकों को उनकी एलबम एवं गीतों के लिए मोका दिया जाए ताकि हमारी लोक भाषा एवं लोक संस्कृति एवं लोक कलाकारों को बढ़ावा मिल सके।”

कार्यक्रम का संचालन लोक कलाकार अखिलेश नौटियाल एवं उत्तम सिंह असवाल ने किया। सरगम म्यूजिक कम्पनी के संस्थापक कोरियोग्राफर सोनी कोठियाल, लोक गायक धूम सिंह रावत,जिला विधिक सेवा के मनोहर चौहान,अनूप बछलियाल,डॉ प्रकाश बिजलवान,उमा नेगी,रजनी पायाल,अखिलेश नौटियाल,सुनीता तडियाल,त्रिभुवन जोशी,सतेंद्र चौहान,विकास चौहान,प्रियंका कुकरेती,शालिनी भंडारी,शिवानी पंवार,निधि शर्मा,प्रिया क्षेत्री,मीनाक्षी राणा रवि कुकरेती उपस्थित थे।