अतिक्रमण हटाने पर विरोध किया तो हुआ लाठीचार्ज

0
852

काशीपुर में हाई कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने गई प्रशासन की टीम और व्यापारियों के बीच जमकर नोकझोंक हुई, व्यापारियों की बड़ती भीड़ और बडते विरोध के चलते पुलिस ने व्यापारी नेताओं को जबरन हिरासत मे लेकर कोतवाली में बंद कर दिया। वहीं भीड को तीतर बीतर करने के लिए जमकर लाठीचार्ज की, और अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को जारी रखते हुए मुख्य बाजार की सभी दुकानों के बाहर से अतिक्रमण हटाया गया,  हालांकि, कुछ जगह दुकान के आगे नाली पर बने स्लैब हटाये गये तो कुछ दुकानों के सटर भी उखाड़ दिये गये। गौरतलब है कि दो दिन पूर्व प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की तो व्यपारियों के विरोध के चलते दो दिन का समय देकर प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने को कहा था लेकिन दो दिन बाद जब नगर निगम और प्रशसान की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची तो व्यापारियों ने एक बार फिर बखेड़ा खड़ा करना शुरु कर दिया, जिसके बाद पुलिस बल का सहारा लेते हुए विरोध करने वाले व्यापारियों को पुलिस ने खदेडना शुरु कर दिया, जिससे अफरा तफरी मच गयी, वहीं व्यापारियों ने विरोध के चलते दुकाने बंद कर दी, आधा दर्जन विरोध करने वाले व्यापारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को आज के दिन पुरा किया, वहीं शहर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, आपको बता दें कि हाई कोर्ट के आदेश पर काशीपुर नगर निगम ने कोतवाली व रतन सिनेमा रोड पर 776 अतिक्रमण चिह्नित किए थे। इसके लिए पीले निशान लगाकर लोगों को स्वयं अतिक्रमण हटाने को कहा गया था, मगर किसी ने अतिक्रमण नहीं हटाया। जिसके चलते प्रशासन को शख्ती के साथ अतिक्रमण हटाना पडा।