व्हाट्सऐप वीडियो कॉलिंग फ़ीचर लॉन्च

0
1149

भारत में सबसे लोकप्रय मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉलिंग फ़ीचर शुरू हो गई है। फेसटाइम और स्काइप की तरह ही व्हाट्सऐप से वीडियो कॉल करने पर कोई पैसे नहीं लगेंगे। हालांकि, अगर आप वाई-फाई नेटवर्क का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो आपको वीडियो कॉलिंग के लिए अपने डेटा प्लान के मुताबिक डेटा चार्ज देना होगा।

फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सऐप ने भारत में 160 मिलियन यूज़र होने का ऐलान किया। भारत व्हाट्सऐप का सबसे बड़ा बाजार है। व्हाट्सऐप का कहना है कि नए वीडियो कॉलिंग फ़ीचर को भारत के हिसाब से काम करने के लिए ऑप्टिमाइज़ किया गया है।  फ़ीचर को आईफोन, एंड्रॉयड व विंडोज़ फोन यूज़र के लिए चरणबद्ध तरीके से जारी किया जा रहा है।

व्हाट्सऐप वीडियो कॉल फ़ीचर भी व्हाट्सऐप वॉयस कॉल फ़ीचर की तरह ही काम करेगा। इसके लिए किसी यूज़र की प्रोफाइल में जाएं तो आपको कॉलिंग आइकन पर टैप करने पर वॉयस और वीडियो कॉल का विकल्प मिलेगा। व्हाट्सऐप वीडियो कॉलिंग उन सभी यूज़र के पास उपलब्ध होगी जिनके पास लेटेस्ट ऐप हो।

व्हाट्सऐप वीडियो कॉलिंग की टक्कर ऐप्पल के फेसटाइम, माइक्रोसॉफ्ट के स्काइप और गूगल के हाल ही में लॉन्च हुए डुओ ऐप से होगी। व्हाट्सऐप ने एक टेक्स्ट मैसेजिंग सर्विस के तौर पर शुरुआत की थी लेकिन अपनी जबरदस्त लोकप्रियता के चलते इसमें पिछले साल मार्च में वॉयस कॉलिंग फ़ीचर जोड़ा गया और अब वीडियो कॉलिंग भी आ गया है