चमोली का पहला डिजिटल गांव बना ल्वाणी

0
795

गोपेश्वर, केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से डिजिटल विलेज योजना के अंतर्गत देवाल ब्लाॅक के ल्वाणी गांव को डिजिटल गांव घोषित किया गया है। डिजिटल विलेज योजना को पूर्ण रूप देने में क्रियान्वयन सीएससी (सामुदायिक सेवा केेंद्र) के माध्यम से किया जा रहा है।

सीएससी के माध्यम से आयोजित वित्तीय समावेशन जागरुकता कार्यक्रम में सीएससी के जिला प्रबंधक परवीन पवार ने बताया कि ल्वाणी को जिले का पहला डिजिटल ग्राम बनाया गया है। इसके लिए सीएससी के माध्यम से बेसलाइन सर्वे को पूरा किया जा चुका है। बताया मंत्रालय की ओर से सीएससी के माध्यम से गांव में आठ सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी। कॉमन सर्विस सेंटर पर ग्रामीणों को पासपोर्ट, रेलवे टिकट, विद्युत बिल, रिचार्ज पानी के बिल, जीवन प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, तहसील से निर्गत होने वाले प्रमाण पत्र, सेवायोजन पंजीकरण, आयुष्मान कार्ड आदि की सुविधा गांव में ही मिल जायेगी।

सप्ताह में एक बार केंद्र में टेली मेडिसिन सेंटर के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बड़े शहरों के नामी डॉक्टरों से परामर्श के साथ उपचार का लाभ भी लिया जा सकेगा। इस अवसर पर सीएससी संचालक महिपाल बिष्ट ने बताया कि सीएससी के माध्यम से प्रदत सेवाओं में ग्रामीणों को घर पर ही कई सेवाओं को लाभ मिल जाता है। गांव में एलईडी बनाने की यूनिट के साथ साथ कई तरह के लोगों उद्योगों की शुरुआत करना भी इस योजना में प्रस्तावित है।

सोलर लाइट एलइडी बनाने की ट्रेनिंग बैंकिंग सेवाएं सूचना एवं प्रौद्योगिकी के कोर्स सीसीसी, बीसीसी व अन्य विभिन्न ट्रेनिंग की सुविधा भी दी जाएगी। इस अवसर पर जिला प्रबंधक संजय नेगी ने ग्रामीणों को प्रोजेक्टर के माध्यम से डिजिटल बैंकिंग की जानकारी दी गई कार्यक्रम में सरपंच दमयंती देवी, रणजीत सिंह, दर्शन सिंह, दलवीर सिंह, बसंती देवी, जंगली देवी आदि मौजूद रहे।