दुष्कर्म मामले में दारोगा पर मुकदमा दर्ज

0
708
रेप
FILE

हरिद्वार, जनपद के रुड़की में पिछले साल सितंबर में नाबालिग लड़की को डरा-धमकाकर दुष्कर्म करने के मामले में सिविल लाईन पुलिस ने दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना के बाद तत्कालीन एसएसपी रिधिम अग्रवाल ने घटना की जांच के निर्देश दिए थे। मामले की जांच भी गई थी, लेकिन तब इस मामले पर पर्दा डाल दिया गया था।

बता दें कि सितंबर 2018 में सिविल लाइन कोतवाली में तैनात दारोगा कुलदीप कांडपाल पर शहर के एक गेस्ट हाउस में किशोरी को डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा था। घटना के बाद तत्कालीन एसएसपी रिधिम अग्रवाल ने घटना की जांच के निर्देश दिए थे। मामले की जांच हरिद्वार की तत्कालीन एसपी सिटी ममता बोरा को सौंपी गई। जांच में पीड़िता और कई लोगों के बयान दर्ज हुए। ममता बोरा का तबादला होने के बाद इस मामले की जांच एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय को सौंपी गई।

मामले की जांच पूरी कर एसपी सिटी ने रिपोर्ट एसएसपी को सौंपी। जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने सिविल लाईन पुलिस को दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। जिसके बाद इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह की तहरीर पर दारोगा कुलदीप कांडपाल के खिलाफ पॉक्सो और दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।