मोतीचूर रेंज में गुलदार 3 सालों में 18 लोगों को बना चुका है निवाला

0
1473

ऋषिकेश, रायवाला क्षेत्र के राजाजी पार्क की मोतीचूर रेंज में गुलदार का आंतक थमने का नाम नही ले रहा है तीन साल के अन्दर ही राजाजी पार्क की मोतीचूर रेंज में 18 लोगों को गुलदार अबतक निवाला बना चुका है, रायवाला, प्रतीतनगर, गौहरीमाफी और हरिपुरकलां में गुलदार की दशहत और आतंक तीन सालों से थमने का नाम नही ले रही है।

तीन सालो से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है, एक के बाद एक करके गुलदार ने अबतक पूरे 18 लोगों को निवाला बना लिया है, लेकिन पार्क प्रशासन आदमखोर गुलदार से लोगों की जानमान की सुरक्षा करने में नाकाम साबित हुआ है। कुछ दिन पहले रायवाला में गुलदार ने एक पर्यटक को निवाला बना दिया है, राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की मोतीचूर रेंज में हरियाणा से तीर्थनगरी घूमने आए पर्यटक को गुलदार ने निवाला बनाया था और बुधवार को गौरी माफी सत्यनारायण मंदिर वन मोटर मार्ग से गुजर रही महिला को निवाला बना लिया।

मूल रूप से गढ़वाल के दोगी पट्टी की रहने वाली संपत्ति देवी सुबह एक अन्य महिला के साथ गौरव ऑफिस से 1 मोटर मार्ग से होकर सत्यनारायण मंदिर जा रही थी, गांव से करीब 2 मीटर दूर जंगल में अचानक बाघ ने उन पर हमला कर दिया और वह संपत्ति देवी को दबोच का जंगल में भाग गया। दूसरी महिला किसी तरह भागकर गांव पहुंची और इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी, ग्रामीणों में लगातार गुलदार के बढ़ते आतंक को लेकर रोष है और वह वन विभाग को इसके लिए सीधे रूप में दोषी मान रहे हैं।

आलम यह है कि कोई भी ग्रामीण शाम से लेकर रात तक घरों से बाहर नहीं निकलते अब तो यह गुलदार दिन में भी हमला करने लग गया है, ग्रामीणों के हंगामे के बाद राजाजी टाइगर रिजर्व के वन जीव प्रतिपालक वार्डन प्रदीप कुमार ने मृतका के परिवार को मुआवजा और 1 मोटर मार्ग पर सोलर लाइट लगाने, उर्जा तार पर लगाने, अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती का आश्वासन दिया। इस पर ग्रामीण शांत हुए, इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

सवाल यह उठता है कि लगातार इस तरह के हो रहे मैन-वर्सेस-एनिमल कनफ्लिक्ट को किस तरह से रोका जाएगा? क्या बेगुनाह लोग यूं ही जानवरों के द्वारा मारे जाएंगे? इस पर विभाग और सरकार को जल्दी ही ठोस कदम उठाने पड़ेंगे नहीं तो इस स्थिति विस्फोटक हो जाएगी।