छत पर सो रहे युवक को गुलदार ने बनाया निवाला

0
729

(ऋषिकेश) रायवाला क्षेत्र के राजाजी पार्क की मोतीचूर रेंज में गुलदार का आंतक थमने का नाम नही ले रहा है तीन साल के अन्दर ही राजाजी पार्क की मोतीचूर रेंज में 19 लोगों को गुलदार अबतक निवाला बना चुका है, रायवाला, प्रतीतनगर, गौहरीमाफी और हरिपुरकलां में गुलदार की दशहत और आतंक तीन सालों से थमने का नाम नही ले रही है, तीन सालो से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है, एक के बाद एक करके गुलदार ने अबतक पूरे 19 लोगों को निवाला बना लिया है, लेकिन पार्क प्रशासन आदमखोर गुलदार से लोगों की जानमान की सुरक्षा करने में नाकाम साबित हुआ है, कुछ दिन पहले रायवाला में गुलदार ने एक पर्यटक को निवाला बना दिया है, पिछले हफ्ते एक महिला को निवाला बनाया और अब राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की मोतीचूर रायवाला क्षेत्र में गुलदार ने फारेरेस्ट चौकी की छत में सो रहे एक मजदूर को निवाला बना डाला है। घटना तड़के करीब तीन बजे की है। मजदूर अपने अन्य साथियों के साथ राजाजी पार्क में झाड़ी कटान का काम करने आया झाड़ी कटान करने वाले मजदूर रात को वह खांडगांव के पास डांडा बीट की फारेस्ट चौकी में छत पर सो गए। इस दौरान तड़के करीब तीन बजे गुलदार ने सोए मजदूर पर हमला किया और उसे उठा कर पास की झाड़ियों में ले गया। मजदूर के साथियों ने वन कर्मियों को इसकी सूचना दी। इसके बाद उसकी खोज की गई तो शव झाड़ियो में मिला। युवक की पहचान काला सिंह (40) पुत्र बचन सिंह निवासी तुगड़िया डाम द्वितीय रामनगर नैनीताल के रूप में हुई है ग्रामीणों में लगातार गुलदार के बढ़ते आतंक को लेकर रोष है और वह वन विभाग को इसके लिए सीधे रूप में दोषी मान रहे हैं आलम यह है कि कोई भी ग्रामीण शाम से लेकर रात तक घरों से बाहर नहीं निकलते अब तो यह गुलदार दिन में भी हमला करने लग गया है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया लेकिन सवाल यह उठता है कि लगातार इस तरह के हो रहे मैन वर्सेस एनिमल कनफ्लिक्ट को किस तरह से रोका जाएगा क्या बेगुनाह लोग यूं ही जानवरों के द्वारा मारे जाएंगे इस पर विभाग और सरकार को जल्दी ही ठोस कदम उठाने पड़ेंगे नहीं तो इस स्थिति विस्फोटक हो जाएगी