अल्मोड़ाः घर में छुपे गुलदार को पकड़ने में वन विभाग को लगे 8 घंटे!!

0
1028
गुलदार
(अल्मोड़ा) शहर से लगे खत्याड़ी में एक पुराने घर में घुसे गुलदार को पकड़ने में वन विभाग की टीम को आठ घंटे कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।गुलदार यहां एक पुराने घर के निचले तल यानी गोठ में घुस गया था। लोगों की भीड़ के चलते पहले एक झाड़ी में जा छुपा और बाद में फिर उसी घर में घुस गया। सुबह 9 बजे से जाल, पिंजरा व ट्रैंकुलाइज गन के साथ मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम को 8 घंटे का इंतजार करना करना पड़ा। इस बीच गोविंद सिंह कनवाल के पीठ पर गुलदार ने खंरोच भी मार दी। हालांकि उन्हें मामूली चोट आई और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। सुबह 9 बजे से वन विभाग की टीम गुलदार के रेस्क्यू का इंतजार कर रही थी लेकिन लोगों की भीड़ व शोर शराबे के बीच गुलदार दोबारा मकान में घुस गया।
गुलदार
काफी देर इंतजार करने के बाद वन विभाग की टीम ने पहले मकान की टूटी छत से ट्रैंकुलाइज करने का प्रयास किया और फिर मकान की दीवार तोड़ कर दूसरा प्रयास किया इसके बाद गुलदार बेहोश हो गया। करीब चार बजे उसे वन विभाग के रेस्क्यू सेंटर लाया गया। इस मौके पर वन विभाग की ओर से रेंजर संचिता वर्मा व केवल पांडे सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे। रेंजर संचिता वर्मा ने बताया कि गुलदार को रेस्क्यू सेंटर ले जाकर उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।