आईएमए में गुलदार की तार में फंसने से मौत

0
811

देहरादून । आईएमए के गोल्फ ग्राउंड के किनारे लगी कटीली तारों में सेना के जवानों ने बुधवार को एक गुलदार को फंसा हुआ देखा। जिसकी सूचना सेना की ओर से वन विभाग को दी गई। जिसके बाद वाईल्ड लाईफ की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। वाईल्ड लाईफ के कर्मचारियों ने घायल गुलदार को ट्रेंकुलाईज किया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि कटीला तार गुलदार के फेफड़ों में घुस गया था। जिससे फेफड़ो में संक्रमण फैलने से उसकी मौत हो गई। गुलदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
दून वन प्रभाग के डीफओं राजीव धीमान ने बताया कि सुबह के समय वन विभाग को सूचना मिली कि आईएमए के गोल्फ ग्राउंड में एक गुलदार फंसा है। जिसके पेट में कटीला तार घुसा हुआ है।एक्सपर्ट ने घायल गुलदार को ट्रेंकुलाईज किया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया गुलदार जंगल की ओर से मैदान में प्रवेश कर रहा था। इसी दौरान वह तार में फंस गया। गुलदार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।