औली मोटर मार्ग पर मिला तेंदुए का शव

0
693

गोपेश्वर,  चमोली जिले के जोशीमठ औली मोटर मार्ग पर  एक तेंदुआ शव मिला। वन विभाग की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जोशीमठ नंदादेवी नेशनल पार्क कार्यालय भेज दिया है।

नंदादेवी नेशनल पार्क के वन क्षेत्राधिकारी ड़ीसी बिष्ट ने बताया कि, “तेंदुआ की फंसे होने की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर देखा गया तो तेंदुआ फंसा हुआ नहीं था, बल्कि किसी बीमारी की वजह से मौत हुई है शव सड़क पर पड़ा था। तेंदुए की उम्र करीब पांच साल के लगभग है।”

नंदादेवी नेशनल पार्क के डीएफओ किशन चंद ने बताया कि, “पोस्टमार्टम करने के बाद अन्य चीजों का खुलासा हो पाएगा और मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी।” पिछले कुछ दिनों से सुनील गांव से टीवी टावर इलाके तक के क्षेत्र में दो तेंदुओं के सक्रिय होने क्षेत्र के लोग की दहशत में थे। अब तक कई घरों से तेंदुए पालतू कुत्तों को अपना निवाला बना चुके हैं।