तेंदुए ने बनाया अधेड़ को शिकार

0
798

अल्मोड़ा, विकासखंड भैसियाछाना के बाड़ेछीना शिल गांव में अपने घर में सो रहे अधेड़ को तेंदुआ उठाकर ले गया। खोजबीन के बाद उनका शव घर से करीब तीन सौ मीटर दूर गदेरे से बरामद हुआ।

तेंदुए के हमले से गांव में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि गांव के लोग बाड़ेछीना में रामलीला का मंचन देखने गए थे। 55 वर्षीय नारायण राम के परिवार के सदस्य भी रामलीला देखने चले गए। वहीं, नारायण राम अपने कमरे में सोने चले गए। देर रात जब परिवार के सदस्य घर पहुंचे तो नारायण राम कमरे में नहीं मिले। कमरे व घर के आंगन मे खून के छीटे दिखाई दिए तो घर वालों के होश उड़ गए। इस पर गांव में शोर मचा और उनकी खोज शुरू की गई। साथ ही वन विभाग को इसकी सूचना दी।

काफी खोज के बाद नारायण राम का शव घर से करीब तीन सौ मीटर की दूरी पर गदेरे (बरसाती नाला) में मिला। शरीर का काफी हिस्सा तेंदुआ खा चुका था। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत है।