गुलदार ने किया एक व्यक्ति का शिकार

0
672

उत्तरकाशी नौगांव भंकोलि में गुलदार ने बुधवार की देर रात एक व्यक्ति को निवाला बना लिया। ग्रामीणों को घटना की जानकारी सुबह मिली, मृतक का अध खाया शव घटना स्थल से करीब 200 मीटर दूर झाड़ियों में मिला। इलाके में हुई इस घटना से स्थानीय लोेगों में भारी आक्रोश है।

भंकोलि के रहने वाला सरदार सिंह, गांव से दो किमी दूर गैरोगी तोक स्थित छानियों में रहता थे। उसकी पत्नी उमा देवी गांव गई हुई थीं। गुरुवार सुबह गांव से जब लोग गैरोगी छानी पहुंचे तो छानी का दरवाजा खुला हुआ मिला। सीढ़ी पर खून के निशान देखते ही लोगों को अनहोनी की आशंका हुई। निशानदेही पर सरदार सिंह का शव करीव 200 मीटर दूर मिला, घटना से लोगों में आक्रोश है। ग्रामीण का कहना है कि वन विभाग को घटना की जानकारी नौ बजे दी गई थी, लेकिन विभाग के कर्मचारी दो बजे घटना स्थल पर पहुंचे।

उनका कहना था कि क्षेत्र में पिछले 15 दिनों से गुलदार का आतंक है। गुलदार 15 दिनों में एक गाय, एक बछड़ा व तीन बकरियों को मार चुका है और विभाग मूक दर्शक बना हुआ है। ग्रामीणों ने गुलदार को आदम खोर घोषित करने की मांग की है।