हरिद्वार, शहर के पॉश इलाके बिल्केश्वर कॉलोनी में इन दिनों लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। शाम होते ही लोग घरों में दुबक जाते हैं, बीते दो दिनों से यहां एक गुलदार घुमता देखा गया है। गुलदार रात को घरों की चार दिवारी पर चढ़कर बैठ जाता है। इतना ही नहीं कुत्तों की तलाश में गुलदार कई बार गलियों में भी घुमता हुआ दिखाई दिया है।
स्थानीय लोगों की माने तो कॉलोनी के बाहर घूमते हुए जितने भी कुत्ते और जानवर दिखाई देते हैं गुलदार उन पर हमला कर देता है। सीसीटीवी कैमरे में घुमते हुए गुलदार की तस्वीर भी कैद हो चुकी है। यही नहीं कॉलोनी में पिछले कुछ दिनों से एक हाथी भी आ रहा है। दो दिन पहले ही गुलदार कॉलोनी की मुख्य सड़क पर घूमता हुआ दिखाई दिया था। गुरुवार की देर रात भी गुलदार ने कॉलोनी में चहलकदमी की।
बिल्केश्वर कॉलोनी जंगल से लगी हुई है इसलिए यहां आए दिन गुलदार और हाथी आते रहते हैं। जंगली जानवरों के आतंक से परेशान बिल्केश्वर कॉलोनी के लोग वन विभाग और राजाजी नेशनल पार्क के अधिकारियों से कई बार गुहार लगा चुके है, लेकिन वन विभाग इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है।
इस बारे में डीएफओ आकाश वर्मा ने बताया कि बिल्केश्वर कॉलोनी राजाजी पार्क से लगी हुई है। कॉलोनी का पिछला हिस्सा खुला हुआ है इसलिए यहां अक्सर जंगली जानवर आ जाते हैं। कॉलोनी में एक गुलदार देखा गया है इसकी जानकारी उन्हें मिली है। स्थानीय लोगों से सीसीटीवी फुटेज भी मिला है। इस बारे में पार्क डायरेक्टर और एडमिनिस्ट्रेशन को अवगत कराया गया है। गुलदार के कॉलोनी में आने वाले रास्ते को ब्लॉक करने के लिए बताया गया है।