ऋषिकेश, आवास विकास स्टेडियक केमिकल फैक्ट्री के आसपास बढ़ते गुलदार के खतरे के मद्देनजर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने बुधवार को वन विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ मौका मुआयना किया। इस दौरान डीएफओ देहरादून राजीव धीमान को निर्देशित करते हुए अग्रवाल ने कहा है कि गुलदार प्रभावित क्षेत्र के आसपास रात्रि गश्त बढ़ाई जाए। आवश्यकता के अनुसार कैमरों की व्यवस्था भी बढ़ाई जाए।
उन्होंने कहा है कि गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरो की संख्या और अधिक की जाए। साथ ही अग्रवाल ने प्रकाश व्यवस्था बढ़ाने के लिए विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया। आवास विकास क्षेत्र में और अधिक पोल बढ़ाकर विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश भी दिए गए। इस अवसर पर अग्रवाल ने जिलाधिकारी देहरादून को दूरभाष पर निर्देशित करते हुए कहा है कि आवास विकास, स्टेडियक फैक्ट्री के अंतर्गत बढ़ते गुलदार के खतरे को नजरअंदाज न किया जाए। शासन द्वारा जो भी उचित कार्रवाई हो उसे मूर्त रूप में लाया जाए ।
इस अवसर पर डीएफओ देहरादून राजीव धीमान, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश प्रेमलाल, शहर कोतवाल रितेश शाह, सहायक वन संरक्षक बीवी मरतोलिया, विभाग के रेंज ऑफिसर आरपीएस नेगी, रामपाल आदि उपस्थित थे।