नंदप्रयाग में मिला तेंदुए का शव

0
898
तेंदुए
बदरीनाथ वन प्रभाग के नंदप्रयाग रेंज के सेम गांव के खेतों में एक तेंदुए (गुलदार) का शव मिला है। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर गुलदार के शव को कब्जे में लेकर सोमवार को उसका पोस्टमार्टम करवाया। यह जानकारी नंदप्रयाग रेंज के क्षेत्राधिकारी बीएस परमार ने दी।
उन्होंने बताया कि गुलदार की उम्र लगभग तीन वर्ष है।  गुलदार खेत में मृत कैसे मिला इसकी जांच शुरू कर दी गई है। साथ पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है।
हरिद्वार की सड़कों पर दिखा तेंदुआ
जंगली जानवरों का रिहायशी इलाकों में आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। देर रात भीमगोड़ा के हिल बाईपास त्रिमूर्ति गेस्ट हाउस के सामने बीच सड़क पर तेंदुआ (गुलदार) घूमता हुआ दिखाई दिया। गनीमत रही कि गुलदार ने किसी पर हमला नहीं किया। यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई।
हरिद्वार के रिहायशी इलाकों में गुलदार, हाथी आदि के आने का सिलसिला जारी है। इसको लेकर स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। देर रात हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र के भीमगोड़ा में गुलदार के आने से लोग दहशत में हैं। इस क्षेत्र में पहले भी गुलदार आते रहे हैं। स्थानीय लोगों को कहना है कि वन विभाग को कई बार इस बारे में अवगत कराया गया है, लेकिन विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।