शहर में नजर आया गुलदार, लोगों में दहशत

0
605
हरिद्वार,  रुड़की में शनिवार की रात्रि के समय सुनसान सड़क पर अचानक गुलदार की आमद से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।  गुलदार को सड़क पर देखने के बाद उन्होंने तुरंत ही इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। विभाग गुलदार की तलाश में अभियान चलाए हुए है। लेकिन शहरवासियों को सजग रहना होगा ताकि वह किसी तरह की घटना की चपेट में न आ सके।
 देर रात्रि नेहरू स्टेडियम के निकट गुलदार के घूमने का एक वीडियो पास में रहने वाले एक मकान स्वामी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जब रात्रि के समय पालतू कुत्तों ने शोर शराबा शुरू किया तो मकान मालिक जाग गया और कुत्तों को शांत किया, लेकिन जब वह नहीं रुके तो मकान मालिक बाहर आया ओर देखा कि एक जानवर गुलदार जैसा बाहर घूम रहा है। उसने अपने सीसीटीवी कैमरे में गुलदार के घूमने का वीडियो कैद कर लिया।
सुबह होते ही मकान मालिक ने घटना की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी। शहरवासियों में गुलदार की आमद से दहशत का माहौल बना हुआ है। उधर वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभी पूरी तरह से गुलदार के होने की पुष्टि नहीं हो पाई है।