क्यों प्रधानमंत्री को तीर्थ पुरोहित ने लिखी खून से चिट्ठी?

0
470
तीर्थ

विश्व विख्यात ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों का देवस्थानम बोर्ड के विरोध में दो सालों से चल रहा आंदोलन तेज होता जा रहा है। बुधवार को केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को खून से पत्र लिखकर बोर्ड को भंग करने की मांग की। इसके अलावा पुरोहितों ने धाम में सरकार और देव स्थानम बोर्ड के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।

देवस्थानम बोर्ड का गठन हुये दो साल का समय हो चुका है। तब से उत्तराखण्ड के चारो धामों के तीर्थ पुरोहितों का आंदोलन जारी है। केदारनाथ धाम में विगत दो माह पूर्व बोर्ड के विरोध में सात दिनों तक शीर्षासन आंदोलन करने वाले अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित समाज के राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष आचार्य संतोष त्रिवेदी ने बुधवार को प्रधानमंत्री को पत्र भेजा है। उन्होंने कहा कि कि देवस्थानम बोर्ड के गठन में सनातम धर्म की पौराणिक परम्पराओं के साथ छेड़छाड़ हुई है। उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि अपने स्तर से बोर्ड को शीघ्र भंग कराएं।