शर्मिला टैगोर को एक और सम्मान

0
732

अपने दौर की दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर को एक और सम्मान मिला है। पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्टरी की ओर से शर्मिला टैगोर को दिल्ली के सिरी फोर्ट सभागार में शर्मिला को सिनेमा में उनके योगदान के लिए लाइफ टाइम अचिवमेंट सम्मान दिया गया।

उनको ये सम्मान केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह और भाजपा के दिल्ली के अध्यक्ष मनोज तिवारी के हाथों दिया गया। शर्मिला ने इस मौके पर सम्मान देने पर गर्व महसूस करते हुए कहा वे खुद को सौभाग्यशाली मानती हैं कि सिनेमा का स्वर्णिम युग कहे जाने वाले दौर में उनको फिल्मों में काम करने का मौका मिला। उन्होंने राजेश खन्ना के साथ फिल्म सफर और गुलजार की मौसम (संजीव कुमार) को अपनी पसंदीदा फिल्मों में से बताया।

मौसम में शर्मिला ने मां-बेटी का डबल रोल किया था। शर्मिला टैगोर के परिवार में इन दिनों दो छोटे मेहमानों की किलकारियां गूंज रही हैं। पहले करीना कपूर खान ने बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम तैमूर अली खान रखा गया, तो हाल ही में उनकी बेटी सोहा भी मां बनी हैं और उन्होंने बेटी को जन्म दिया है, जिसका नाम इंसिया रखा गया है।