देहरादून, मौसम विभाग ने प्रदेशभर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। वहीं पिछले कई दिनों से प्रदेश में जारी भारी बारिश की चेतावनी समाप्त हो चुकी है। मौसम विभाग विज्ञान केन्द्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि, “शुक्रवार से रविवार तक प्रदेशभर में बादल छाए रहेंगे। अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। फिलहाल कहीं भी भारी बारिश के आसार इस बीच नहीं है। नौ जुलाई को मौसम करवाट ले सकता है इस दौरान प्रदेश में कहीं-कहीं विशेषकर कुमायूं क्षेत्र में भारी वर्षा हो सकती है।”
वहीं देहरादून जिले में पिछले दिनों हुई बारिश के चलते कई सड़के अभी भी अवरूद्ध है। जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून के अनुसार, प्रान्तीय खण्ड के अन्तर्गत सहस्त्रधारा चामासारी मार्ग, छमरौली सरोना मार्ग बन्द है। निर्माण खण्ड लोनिवि के अन्तर्गत टीएचडीसी, कालोनी बंगाली कोठी केदारपुरम से मोथरोवाला दो लेन मार्ग दून यूनिवर्सिटी मार्ग बन्द हैं।
अस्थाई खण्ड लोनिवि साहिया के अन्तर्गत शम्भू की चौकी पंजिया मोटर मार्ग बन्द है। अस्थाई खण्ड लोनिवि चकराता के अन्तर्गत गौराघाटी से मानथात होते हुए ग्राम लावड़ी तक मोटर मार्ग बन्द है। निर्माण खण्ड-2 (एडीबी) लोनिवि देहरादून के अन्तर्गत कोटी-डिमाऊ से ग्राम-सराड़ी तक (सम्पर्क मार्ग) यातायात के लिए अवरूद्ध है। सभी मार्ग खोलने का कार्य गतिमान है।