बारिश के बीच आसमान से बरसी आग ने मचाई तबाही

0
845

काशीपुर के कुण्डेश्वरी थाना क्षेत्र में झोपड़ी पर आकाशीय बिजली गिरने से चार मवेशियों की मौत हो गई। जबकि एक गाय बुरी तरह झुलस गयी। सूचना पर मौके पर पहुंचकर पटवारी ने घटना की जानकारी ली। साथ ही पशुधन प्रसार अधिकारी ने झुलसी गाय का हाल जाना। उन्होंने बताया कि करीब 80 फीसद झुलसने से गाय की हालत गंभीर बनी है।

कुंडेश्वरी निवासी नितिन भंडारी पुत्र रघुनाथ भंडारी का भीमनगर रोड स्थित गंगापुर गुसाईं में भंडारी फार्म हाउस है। इसकी देखभाल के लिए करीब 30 वर्ष से ग्राम नौलिया, चंपावत निवासी बच्चे सिंह पुत्र भीम सिंह परिवार सहित रह रहे हैं। वह यहा रहकर मवेशी पालकर परिवार का खर्च चलाते हैं।

रात मौसम खराब होने से आसमान में बिजली कड़क रही थी। आकाशीय बिजली अचानक झोपड़ी पर गिर गई। इससे झोपड़ी में आग लग गई। साथ ही उसमें बंधे तीन गाय और एक बछड़े की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गाय खूंटा तोड़कर भागने से बच तो गई, लेकिन फिर भी वह बुरी तरह झुलस गई। कुंडेश्वरी पशु अस्पताल से पशु चिकित्सक खड़क सिंह ने झुलसी गाय का इलाज किया।