दून में आज से लाइन टेस्टिंग, गर्मी झेलने को रहें तैयार

0
785

देहरादून, तपती धूप में दूनवासियों को बिजली विभाग आज से आंशिक रूप से परेशानी में डालने वाला है। उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने लाइनों की टेस्टिंग का फैसला लिया है। इसके लिए करीब नौ दिनों तक शहर के कई क्षेत्रों में बिजली की कटौती की जाएगी। हालांकि, विभाग की ओर से इसका एक शेड्यूल बनाया गया है। इससे एक साथ लोगों को कटौती का सामना नहीं करना पड़ेगा।

यूपीसीएल की रूटीन तैयारियों में लाइन और बिजलीघरों की टेस्टिंग का काम होता रहता है। इसी के तहत 22 अप्रैल से एक मई तक सुबह 10 से शाम पांच बजे तक शहर के अलग-अलग हिस्सों में बिजली कटौती की जाएगी। इस बार विद्युत परीक्षणशाला द्वारा विभिन्न 33/11 केवी के बिजलीघरों में दर्जनों फीडर पर अलग-अलग समय में आपूर्ति की स्थिति जांची जाएगी। इसकी शुरुआत पटेल रोड बिजलीघर से 22 अप्रैल को होगी। टेस्टिंग वाले फीडर से जुड़े इलाकों में भी बिजली आपूर्ति पर आंशिक या पूरी तरह से प्रभाव पड़ेगा।

यूपीसीएल प्रवक्ता एके सिंह के अनुसार उपभोक्ताओं को असुविधा नहीं हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। ऊर्जा निगम ने बिजली कटौती का शेड्यूल जारी कर दिया है। गर्मियों में लोड बढ़ने के मद्देनजर बिजली लाइनों की मरम्मत और टेस्टिंग के लिए यूपीसीएल ने यह फैसला लिया है।

देहरादून में बिजली कटौती का शेड्यूल-
22 अप्रैल : पटेल रोड बिजली घर। प्रभावित इलाके-लक्खीबाग, धामावाला, सुभाष रोड, प्रिंस चौक, गांधी रोड, दर्शनी गेट, बाबूगंज।
23 अप्रैल : बिंदाल बिजली घर। प्रभावित इलाके-विजय कॉलोनी, न्यू कैंट रोड, पथरियापीर, कनाट प्लेस, तिलक रोड, खुडबुडा, कांवली रोड।
24 अप्रैल: गोविंदगढ़ बिजली घर। प्रभावित इलाके- यमुना कॉलोनी, राजेन्द्र नगर, विजय पार्क, खुडाबुड़ा रामप्यारी स्कूल तक।
25, 26 अप्रैल: आरा घर बिजली घर। प्रभावित इलाके- आराघर, धर्मपुर, कुंजापुरी विहार, माता मंदिर, सरस्वती विहार।
27 अप्रैल: नेहरू कॉलोनी बिजली घर।
29 अप्रैल: परेड ग्राउंड बिजली घर। प्रभावित इलाके- नेशविला रोड, घंटा घर, सर्वे, राजपुर रोड में दिलाराम चौक तक, सालावाला, पलटन बाजार, डोभालवाला, डिस्पेंसरी रोड।
30 अप्रैल: दूरदर्शन बिजली घर। प्रभावित इलाके-अजबपुर, विधानसभा, हरिद्वार बाइपास।
01 मई: ईसी रोड बिजली घर। प्रभावित इलाके-ईसी रोड, करनपुर।