लायंस क्लब ने निर्धन कन्या के विवाह में सामान देकर किया कन्यादान

0
715

ऋषिकेश। लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने एक निर्धन कन्या के विवाह में हाथ बढ़ाते हुए जरूरी सामान दिया।
लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के अध्यक्ष लॉयन पंकज चंदानी व सचिव लॉयन अभिनव गोयल ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि एक निर्धन कन्या जिसका विवाह 28 फरवरी को होना सुनिश्चित हुआ है, उसको विवाह के लिए जरूरी सामान की आवश्यकता है। तत्काल क्लब की ओर उनको एक डबल बेड गद्दा चंदर बर्तन इत्यादि का प्रबंध किया गया व उनको दिए गए।इस अवसर पर लॉयन पंकज चंदानी, अभिनव गोयल, सुशील छाबड़ा, अतुल जैन, डॉक्टर गगन शर्मा, तरुण चोपड़ा, मनोज बत्रा, धीरज मखीजा, अमित, अनिता, गायत्री देवी आदि उपस्थित थे।