पैसे दो वरना दुकान हटाओ

0
768
रुद्रपुर के इंद्रा कालोनी में देशी शराब के ठेके के खिलाफ धरने पर बैठे लोगो पर शराब की दूकान मालिक व् भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व नगरध्यक्षा रामा देवी ने एसएसपी को तहरीर देकर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व सभासद इंद्रजीत सिंह और वर्तमान में पार्षद राधा छाबड़ा के पति सुमित छाबड़ा को पैसे देना बंद कर दिया तो वह शराब की दुकान का विरोध कर रहे हैं।

उनकी दुकान में तोड़-फोड़ करा रहे हैं और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। एसएसपी को दिए पत्र में कहा कि कांग्रेस शासन के समय से उनके मकान में शराब का ठेका खुलवाया गया था। उस वक्त वार्ड के सभासद इंद्रजीत सिंह थे। बाद में राधा छाबड़ा पार्षद बन गई। उनके पति भी ठेके पर आने लगे। तब उनको कोई आपत्ति नहीं थी, लेकिन राज्य में भाजपा की सरकार बन गई तो उन्होंने पैसे देने बंद कर दिए। उन्होंने आरोप लगाया कि इसी कारण इंद्रजीत सिंह व सुमित छाबड़ा ठेके का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने एसएसपी से मांग की है कि दुकान में तोडफ़ोड़ करने वालों के साथ ही उन्हें उकसाने एवं हफ्ता वसूली करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।