चमोली 15 शराब की दुकानों का आवंटन, 71.95 करोड़ का होगा राजस्व प्राप्त

0
1744

गोपेश्वर,  आबकारी विभाग की नई व्यवस्था के तहत चमोली सभी 15 अंग्रेजी शराब की दुकानों का आवंटन किया गया। ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से उच्च वित्तीय बिड वाले आवेदकों को दुकानें आवंटित की गई। इन दुकानों से 71 करोड़ 95 लाख 74 हजार 967 रुपये का राजस्व प्राप्त होगा।

कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम चमोली आशीष जोशी की अध्यक्षता में गठित समिति ने दुकानों के आवंटन के लिए आवेदकों की ऑनलाईन वित्तीय बिड खोली गई। 139 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें 127 आवेदको की ही तकनीकी बिड सही पाई गई। जिले में सबसे उच्च वित्तीय बिड नंदप्रयाग की विदेशी मदिरा दुकान के लिए जमन सिंह की 12 करोड़ 33 हजार 431 रुपये पायी गयी। इस दुकान के लिए 22 आवेदकों ने आवेदन किया था। दूसरे स्थान पर कर्णप्रयाग की दुकान के लिए नरेंद्र दत्त की 9 करोड 02 लाख 23 हजार की वित्तीय बिड मिलने पर उन्हें दुकान आवंटित की गयी। इसी प्रकार गापेश्वर की मदिरा दुकान के लिए प्राप्त 06 आवेदनों में से सबसे उच्च वित्तीय बिड मुकेश असवाल की 5 करोड 31 लाख 39 हजार 977 रुपये, जोशीमठ की मदिरा दुकान के लिए प्राप्त 20 आवेदनों में से सबसे उच्च वित्तीय बिड आनंद गोस्वामी की 6 करोड 84 लाख 68 हजार 624 रुपये, गौचर की मदिरा दुकान के लिए प्राप्त 03 आवेदनों में से सबसे उच्च वित्तीय बिड खिलाफ सिंह गडिया की 3 करोड, 90 लाख रुपये, थराली की मदिरा दुकान के लिए प्राप्त 04 आवेदनों में से सबसे उच्च वित्तीय बिड जीतेंद्र सिंह की 4 करोड, 07 लाख रुपये, पोखरी की मदिरा दुकान के लिए प्राप्त 09 आवेदनों में से सबसे उच्च वित्तीय बिड परवेंद्र राणा की 4 करोड, 19 लाख 50 हजार 743 रुपये, देवाल की मदिरा दुकान के लिए प्राप्त 03 आवेदनों में से सबसे उच्च वित्तीय बिड नरेश सिंह गडिया की 3 करोड 74 लाख रुपये नारायणबगड की मदिरा दुकान के लिए प्राप्त 10 आवेदनों में से सबसे उच्च वित्तीय बिड रघुनाथ सिंह रावत की 4 करोड 88 लाख 27 हजार 389 रुपये, गैरसैंण की मदिरा दुकान के लिए प्राप्त 10 आवेदनों में से सबसे उच्च वित्तीय बिड हरेंद्र सिंह की 3 करोड 74 लाख रुपये चमोली की मदिरा दुकान के लिए प्राप्त 10 आवेदनों में से सबसे उच्च वित्तीय बिड प्रदीप सिंह की 4 करोड 44 लाख 44 हजार 444 रुपये, घाट की मदिरा दुकान के लिए प्राप्त 22 आवेदनों में से सबसे उच्च वित्तीय बिड दीपक पंवार की 4 करोड 01 लाख 18 हजार 604 रुपये, मेहलचैरी की मदिरा दुकान के लिए प्राप्त 04 आवेदनों में से सबसे उच्च वित्तीय बिड राजेंद्र सिंह की 1 करोड 94 लाख 85 हजार रुपये, ग्वालद की मदिरा दुकान के लिए प्राप्त 01 आवेदक परिपूरन सिंह की वित्तीय बिड 2 करोड 32 लाख 83 हजार 755 रुपये, माईथान की मदिरा दुकान के लिए प्राप्त 01 आवेदक पान सिंह की वित्तीय बिड 01 करोड 51 लाख रुपये पायी जाने पर संबंधित अनुज्ञापियों के नाम दुकानें आवंटित की गई। इ

स अवसर पर पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट समिति के सदस्य अपर जिलाधिकारी मोहन सिंह बर्निया, सीटीओ वीरेंद्र कुमार, सदस्य सचिव आबकारी अधिकारी दीपाली शाह आदि मौजूद थे।