उत्तराखंड में दोपहर दो बजे के बाद नहीं खुलेंगी शराब की दुकानें

0
385
हरिद्वार
FILE
तीरथ सरकार ने प्रदेश में दोपहर दो बजे के बाद शराब की दुकानें नहीं खोलने का निर्णय लिया है। प्रतिदिन बाजार के बंदी के समय में अब शराब की दुकानें भी दोपहर दो बजे बंद हो जाएंगी।  सरकार का कहना है कि महामारी में राजस्व नहीं राज्य की चिंता पहली प्राथमिकता है। सरकार संक्रमण रोकने के लिए तेजी से हर विकल्प पर काम कर रही है।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह ने कहा कि शराब की दुकानें जल्दी बंद किए जाने से राजस्व का नुकसान होना तो स्वाभाविक है। उन्हें राजस्व से कहीं अधिक अपने प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य की चिंता है।  संक्रमण को रोकने के लिए जो भी जरूरी कदम होंगे वह उठाए जायेंगे। संक्रमण में तेजी आई है। सरकार ने भी रोकथाम के प्रयास भी तेज कर दिए हैं। कोविड चेन तोड़ने के लिए हर बेहतर कदम उठाए जा रहे हैं।
महामारी के खिलाफ चल रही लड़ाई के क्रम में  बाजार, प्रतिष्ठनों के साथ ही संचालित शराब की दुकानें भी अन्य प्रतिष्ठानों के  की तरह दोपहर दो बजे में बंद हो जायेंगी।
सरकार ने संक्रमण रोकथाम को प्रभावी बनाने के लिए दोपहर दो बजे के बाद शहरी क्षेत्रों में  प्रतिदिन अगले आदेश तक बाजार और आवश्यक सेवा को छोड़कर,सभी प्रतिष्ठान को बंद करने का आदेश जारी किया है। लेकिन बंदी के दिन से शराब की दुकान खुल रही थीं। शाम सात बजे से राज्य में नाइट कर्फ्यू सुबह पांच तक लागू है। वहीं राज्य में रविवार को साप्ताहिक बंदी जबकि देहरादून में शनिवार और रविवार को दो दिन की बंदी रखी गई है।