स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में कई नामों पर बनी सहमति: प्रीतम सिंह

0
390
प्रीतम सिंह

उत्तराखंड कांग्रेस में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में अधिक नामों पर सहमति बनी है। जीतने वाले उम्मीदवारों को ही टिकट दी जाएगा।

नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने बताया कि स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में कुछ नामों पर सहमति बनी है और प्रयास किया जा रहा है कि जीतने वाले प्रत्याशियों को ही टिकट दिया जाए। दावेदार अधिक होने पर सभी में समन्वय बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 15 को सीइसी की बैठक में कुछ निर्णय हो सकता है।

उन्होंने बताया कि स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष ने कहा है कि कांग्रेस में एक परिवार एक टिकट का नियम बना है। गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत औऱ पार्टी के कई और नेता अपने और अपने परिवार के सदस्यों के लिये टिकट की पैरवी कर रहे हैं। ऐसे में पहले से ही गुटबाजी की मार झेल रही कांग्रेस के लिये कई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय करना टेढ़ी खीर साबित हो सकता है।

वहीं, भाजपा विधायक दिलीप रावत के कांग्रेस में आने केे बारे में कहा कि मेरे संपर्क में कोई भाजपा विधायक नहीं है।