ग्राम, क्षेत्र व जिला पंचायतों के रिक्त पदों पर उपचुनाव की अधिसूचना जारी

0
609

देहरादून, उत्तराखण्ड राज्य के सभी जिलों में सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत एवं सदस्य जिला पंचायत के रिक्त पदों पर उप चुनाव कारने की अधिसूचना राज्य निवार्चन आयोग ने जारी कर दी है। 13 दिसंबर को मतदान और 15 दिसंबर को मतगणना होगी। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा करने की तिथि एक दिसंबर से तीन दिसंबर है। जबकि निर्देशन पत्रों की जांच की तिथि चार दिसंबर है। वही नाम वापसी पांच दिसंबर होगी। इसी दिन प्रतीक आवंटन भी दोपहर 1:30 बजे के बाद किया जाएगा। मतदान 13 दिसंबर को होगा मतगणना 15 दिसंबर को होगी।

राज निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने कहा कि संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी अपने जिले की ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायतों तथा जिला पंचायतों के रिक्त स्थानों/पदों पर उप निर्वाचन के लिए प्रदेशिक निर्वाचन क्षेत्रों का पूर्ण विवरण देते हुए अपने स्तर से बुधवार को सूचना जारी करेंगे। और उसकी प्रति सरकारी गजट में प्रकाशन के लिए प्रेषित करते हुए उसकी सूचना राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखंड को तत्काल प्रेषित करेंगे। संबंधित जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा इस निर्वाचन कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा तथा संबंधित गांव में मुनादी द्वारा सर्वसाधारण को इसकी सूचना दी जाएगी। सार्वजनिक जानकारी के लिए ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत जिला पंचायत तहसील कार्यालय और जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय के सूचना पट्ट में यह कार्यक्रम प्रकाशित किए जाएंगे।