गोमुख में गंदगी फैलाने वालों से वसूला जाएगा जुर्माना

0
926
गोमुख

गौमुख में यात्री या पर्यटकों ने गंदगी फैलाई तो पांच हजार रुपये जुर्माना वसूला जाएगा। इसके लिए डीएम डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने गंगोत्री नेशनल पार्क के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

दरअसल गंगोत्री से गोमुख के बीच कई रमणीय स्थल हैं। इसके अलावा तपोवन, नंदनवन आदि कई ट्रैकिंग स्थल हैं, जहां हर साल सैकड़ों पर्वतारोही जाते हैं। हर साल यात्रा सीजन पर सैकड़ों यात्री जल भरने गोमुख जाते हैं। कुछ यात्री व पर्यटक कई बार वहां प्लास्टिक व अन्य सामान छोड़ देते हैं जिसके कारण वहां गंदगी फैलती है। यह गंदगी वहां कई वर्षों तक ऐसे ही पड़ी रहती है, जिसके कारण ग्लेशियर आदि को भी नुकसान पहुंचता है।

ऐेसे में जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने उप निदेशक गंगोत्री नेशनल पार्क को निर्देश दिए कि गंगोत्री से गौमुख जाने वाले पर्यटकों और यात्रियों द्वारा अगर गन्दगी फैलाई जाती है तो प्रति पर्यटक व यात्री से 5000/- रुपये का जुर्माना लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि आवाजाही करने वालों पर स्वच्छता को लेकर कड़ी निगरानी रखें।