केदारनाथ में हिमाचल व आंध्र प्रदेश से होगा लाइव उपचार

0
873

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में जल्द बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने की उम्मीद जागी है। कारण, अब हिमाचल प्रदेश व आंध्र प्रदेश के विशेषज्ञ चिकित्सक केदारनाथ में मरीजों का लाइव उपचार करेंगे। इसके लिए केदारनाथ व सोनप्रयाग में दो केंद्र बनाए जा रहे हैं। इनमें विशेषज्ञ चिकित्सक टेलीमेडिसिन के जरिए अपनी सेवाएं देंगे। 23 सितंबर से केदारनाथ व 24 सितंबर से सोनप्रयाग में सेवाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी। केदारनाथ केंद्र शीतकाल के दौरान गुप्तकाशी में संचालित होगा।

समुद्रतल से 11500 फीट की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ धाम में ऑक्सीजन की भारी कमी के चलते अक्सर मरीजों को परेशानी होती है। तत्काल उपचार न मिलने के कारण कई बार तो मरीज की जान भी चली जाती है। सीएमओ रुद्रप्रयाग डॉ. सरोज नैथानी ने बताया कि इन्हीं समस्याओं के मद्देनजर यह पहल की गई है। इसके तहत हिमाचल प्रदेश व आंध प्रदेश से विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों को लाइव देखेंगे और जो भी दवाइयां लिखेंगे उसका प्रिंट यहां उपलब्ध होगा। इसी आधार पर केंद्र में तैनात फार्मेसिस्ट मरीज को दवा देगा। हैदराबाद की संस्था पीरामल स्वास्थ्य केंद्र की ओर से टेलीमेडिसिन केंद्रों के प्रबंधन व अनुप्रयोग के लिए पांच फार्मेसिस्ट को प्रशिक्षित किया गया है।