देवदूत साबित हो रहे पुलिस के गाेताखोर, नौ दिन में बचाई 56 लोगों की जान

0
620

हरिद्वार। कांवड़ मेले में हरिद्वार से लेकर गोमुख तक भक्ति का ऐसा सैलाब उमड़ा है कि हर तरफ शिव भक्त ही दिखाई दे रहे हैं। चारों तरफ बम-बम भोले के जयकारे के साथ शिवभक्त शिवालय पर जल लेकर जा रहे हैं। इस दौरान कई अनहोनी भी हो रही है। शिव भक्त उफान पर बह रही गंगा में नहा भी रहे हैं। ऐसे में कांवड़ियों के लिए गोताखोर देवदूत साबित हो रहे हैं।
कांवड़ यात्रा के नौ दिनों में उत्तराखण्ड पुलिस के एसडीआरएफ और जल पुलिस के जवानों ने अब तक 56 लोगों की जान बचाने में कामयाबी पाई है। हरिद्वार में चारों तरफ शिव भक्त ही दिखाई दे रहे हैं। सोमवार तक इनकी संख्या दो करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। ऐसे में इनकी सुरक्षा के लिए पुलिस ने भी चाकचौबंद इंतजाम किये हैं। हरकी पैड़ी से लेकर ज्वालापुर तक पुलिस ने ऐसे गोताखोरों की चार टीमों को तैनात किया है जो हर तरह की लहरों से शिव भक्तों और जानवरों को बाहर निकाल रहे हैं।
हरिद्वार के कांगड़ा घाट, हरकी पैड़ी, अलकनंदा घाट सहित ज्वालापुर में टीमों को तैनात किया गया है। अलकनंदा टीम का नेतृत्व कर रहे प्रीतम का कहना है कि गंगा इस वक्त अपने चरम पर है और इसमें मिट्टी भी आ रही है। ऐसे में कई बार बोट का सहारा भी काफी नहीं होता। पानी में तैरकर बचाव कार्य करना पड़ता है। बताया कि जल पुलिस नौ दिनों में 56 से ज्यादा लोगों की जान बचा चुकी है। जल पुलिस ने बताया कि उन्हें लोगों को बचाने के लिए 24 घंटे पानी में ही रहना पड़ रहा है,किसी भी वक्त सूचना आ जाती है कि कोई डूब गया। गोताखोर गौरव का कहना है कि वैसे तो काम लोगों को बचाने का ही है लेकिन ये काम हम इसलिए भी पूरी तत्परता से कर रहे है ये शिव भक्त बहुत उम्मीद और श्रद्धा से यहां आ रहे हैं। इसलिए इनको बचाकर उनको काफी सुकून मिलता है। हरिद्वार में गोताखोरों की ये टीम हकीकत में देवदूत से कम नहीं है।
उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा अपने फेसबुक पेज पर हाल की ही घटना का एक रेसक्यू वीडियो पोस्ट किया है, जिसकी हर तरफ प्रशंसा की जा रही है। रेस्क्यू वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अब तक 45 लाख लोगों ने देखा लिया है, जबकि 6000 लोगों ने शेयर किया है। कमेंट करने वालों की संख्या भी हजारों में पहुंच गई है। घटना गुरूवार 02 अगस्त की है, जहां हरिद्वार स्थित मेहवड़ पुल, कलियर में ड्यूटी पर तैनात उत्तराखंड पुलिस के जवान गंगनहर में एक डूब रहे एक शिवभक्त को बचाते हुए दिखाई दे रहे हैं। अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने कहा की कांवड़ यात्रा के दौरान ऐसे सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा।