”जंगली जी” के गांव रुद्रप्रयाग में पूरी हुई लिविंग फूड चैनल की शूटिंग

0
987

रुद्रप्रयाग, जंगली के नाम से मशहूर उत्तराखण्ड के रुद्रप्रयाग जिले के कोट मल्ला गांव में रहते हैं जगत सिंह जी। बहुत ही कम उम्र से पेड़-पौधों के उनके रुझान ने उन्हें ना केवल उत्तराखंड में बल्कि दूसरे राज्यों में भी जाना जाता है। बीते दिनों जगली जी द्वारा बनाए हुए मिश्रित वन और घराट में मशहूर ट्रेवलर शो दि हिमालय एडवेंचर ( लिविंग फूड चैंनल) की शूटिंग की गई। इस मौके बॉलीवुड के प्रसिद्ध सेलिब्रिटी शैफ रनबीर बरार ने जंगली जी के साथ मिलकर शो की शूटिंग की।

आपको बतादें कि शैफ रनबीर बरार राजा रसोई, खाना खजाना एपीक चैनल पर और रसोई जज की भूमिका में देखा होगा। बालीवुड का सुप्रसिद्ध मोनोजाइगाटिक प्रोडक्शन हाउस, रोडिज, इस्पलिट विला, जुड़वा जैसे हिट शो देने वाला यह शो लीड कर रहे है।

इस मौके पर रनवीर बरार जी को जगत सिह जंगली जी के साथ जानकी मिश्रित वन में कई दृश्य फिल्मायें गये रनवीर ने जंगली जी से जैव-विविधता और माइक्रो कलाईमेट की जानकारी ली। उत्तराखंड में पारंपरिक तौर पर इस्तेमाल होने वाले घराट को भी आप इस शो में देख पाऐंगे। इस शो में पहली बार कोई सेलीब्रिटी घराट पर आटा पीसते हुए नजर आयेगा और तथा घराट के बारे मे बतायेगा, घराट संरक्षण मे यह शो आगे बहुत बड़ी भूमिका निभायेगा।

घराट का संरक्षण कर रहे लदोली गाँव के स्वर्गीय रघुनाथ सिंह चौधरी जी के परिवार का अहम योगदान है जिन्होंने घराट को बनाया और आज यह घराट इस शो के माध्यम से पूरी दुनिया को दिखेगा।

इस पूरी शूदिंग के अंत में सेलीब्रिटी बरार तथा चैनल हैड वह निर्देशक को पहाड़ी परंपरा में टोपी तथा सम्मान किया गया।

पर्यावरणविद जंगली जी से हुई बातचीत में उन्होंने हमें बताया कि, “यह हमारा सौभाग्य है माया नगरी से शूटिंग के लिए लोग पहाड़ के गाँव का रूख कर रहे हैं। इस लिए हमें अपनी संस्कृति और प्रकृति को बचाना होगा। इस शो में हरियाली देवी क्षेत्र के पौराणिक घराट ; मिश्रित बन, समेत कही दृश्य दिखाये जायेंगे।”