सड़कों में गड्ढे ने दून प्रशासन के माथे पर चिंत्ता की लकीर क्यों डाली?

0
1291

(देहरादून) लगातार बारिश और खराब मौसम के कारण पिछले कुछ समय से देहरादून की सड़कों का हाल बेहाल है। आयेदिन सड़कों पर गढ्ढों के कारण हादसे होते रहते हैं। लेकिन अब इन बदहाल सड़कों ने देहरादून प्रशासन को हरकत में ला दिया है। जी नहीं इसका कारण आम लोगों को होने वली परेशानी से ज्यादा आने वाले दिनों में देहरादून में होने वाली इंवस्टर्स समिट है।

इसके लिये सड़कों में हुए गढ्ढों को भरे जाने की कवायद जिला प्राशासन ने शुरू कर दी है। जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम एसए मुरुगेशन ने एनएच, पीडब्लूडी, एनएचआई के अभियन्ताओं को निर्देश दिया की इन्वेस्टर्स समिट से पूर्व हरहाल में चिह्नित सड़कों व आन्तरिक मार्गों में गड्ढों का भरान, मलबा हटाने का कार्य पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि 18 सितम्बर से होने वाले विधानसभा सत्र के मध्यनजर महत्वपूर्ण मार्गों के कार्य तत्काल पूरे करें। 

डीएम ने राजपुर रोड, बहल चैक, आराघर-रिस्पना मार्ग, सर्वे चैक- राजपुर मार्ग, फव्वारा चैक-6 न0 पुलिया से रायपुर मार्ग, आईएसबीटी-रिस्पना मार्ग तथा एयरपोर्ट मार्गों पर तेजी से कार्य किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने नगर निगम को हिदायत दी कि फुटपाथों, सभी मार्गों पर पडे़ मलबा, निर्माण सामग्री तथा होर्डिंग्स, अन्य सामग्री तत्काल हटायें तथा सामग्री के स्वामियों पर चालान की कार्रवाई भी करें। दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों को केटाइज, रम्बलस्ट्रीट, स्प्रींग पोस्ट रेडियम रिफलेक्टर व साईनेज बोर्ड लगवाने की कार्रवाई करने को कहा।