चारधाम यात्रा: कलाकारों ने अपने वाद्ययंत्रों से बदरीनाथ में यात्रियों का मन मोहा

0
839

(गोपेश्वर)। बदरीनाथ में यात्रियों को जहां भगवान के दर्शन हो रहे है वहीं भगवान के दर्शन करने आये दो वाद्यकों ने सिंहद्वार के आगे अपने वाद्य यंत्र के संगीत से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया है।
उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक वादक सुमित ने हंडपेन नामक वाद्य यंत्र से भक्तिमय संगीत बजा कर श्रद्धालुओं को भक्ति सागर में डूबों दिया। वहीं दूसरी ओर उनके साथ आये आस्ट्रेलिया के कलाकार डीओन ने अफ्रिकन वाद्य यंत्र कलाबस की तानों से यहां उपस्थित जन समूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्रीनगर गढ़वाल के कलाकार सुमित ने कहा कि वे अपने इस वाद्य यंत्र के प्रचार प्रसार के साथ-साथ विदेशों में वहां के लोगों को इस वाद्य यंत्र में पारंगत करने की शिक्षा दे रहे है। वहीं हजारों श्रद्धालुओं के साथ-साथ चर्चित फिल्म बाहुबली की नायिका अनुष्का सेठी ने भी भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए।