नगर निकाय चुनावः लक्सर में 100 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन, 18877 मतदाता तय करेंगे भविष्य

0
647

हरिद्वार। नगर निकाय चुनाव की घोषणा के बाद से ही प्रदेश में नामांकन प्रक्रिया जोरों-शोरों से चल रही है। लक्सर में भी नगर पालिका से चुनाव लड़ने वालों ने नामांकन भरने शुरू कर दिया है। 11 वार्डों में बंटे लक्सर में अब तक 100 से ज्यादा नामांकन हो चुके हैं। क्षेत्र के 18877 मतदाता इस चुनाव में उम्मीदवारों का भविष्य तय करेंगे।
18877 मतदाताओं में 8884 पुरुष मतदाता हैं और 9991 महिला मतदाता। नामांकन प्रक्रिया को लेकर लक्सर एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा का कहना है कि इसे सुचारू ढंग से चलाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 100 मीटर के दायरे के अंदर किसी को बिना अनुमति के आने की इजाजत नहीं है। नामांकन करने वालों के वाहनों को भी 100 मीटर दूर ही रखा जा रहा है। एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने बताया कि जरूरत के हिसाब से पुलिस बल को भी नामंकन स्थल पर तैनात किया है। इसके अलावा आचार संहिता का उल्लंघन न हो इसका भी खास ख्याल रखा जा रहा है। कही भी अगर ऐसा कुछ पोस्टर बैनर नजर आ रहे हैं तो उसे भी तुरंत हटाया जा रहा है।